Raipur

संभागस्तरीय शालेय म्युथाई चयन प्रतियोगिता सम्पन्न

रायपुर । (बस्तर न्यूज) रायपुर संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत म्यू थाई एवं थाई बॉक्सिंग खेल की चयन स्पर्धा श्री गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर में आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता का उदघाटन प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव अशोक भाई पटेल एवं सह सचिव विठ्ठल दास पटेल ने किया । इस अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रकाश पटेल, संस्था के रजिस्ट्रार अशोक जाचक, प्रशासक वी के मिश्रा, शाला के PTI एवं ऑफिसियल श्रीनिवास रॉव, वर्षा फुटान, टिकेश्वरी साहू, करही बाजार शा. शाला के PTI योगेश कतेहलिया, रायपुर के व्यायाम शिक्षक उमेश ठाकुर, विवेक साहू, श्रीमती जया मेम, श्रीमती रेखा आनन्द, श्रीमती नीतू भोई, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल हियाल, अमन यादव, अनिता चौहान, शुभम मालवीय, जागेश्वर डडसेना, रोहित ध्रुव, विनय यादव आदि एवं शक्ति नारी उन्नयन संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अंजना वर्मा, जिला अध्यक्ष अन्नू देवी कँवर सहित अनेक पालक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। उक्त संभागीय चयन स्पर्धा श्री गुजराती स्कूल एवं बालाजी विद्या मन्दिर के संयुक्त संयोजन में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिताओं में उपस्थित निर्णायक एवं अतिथिगण

उक्त चयन स्पर्धा में रायपुर क्षेत्र (संभाग) की थाई बॉक्सिंग दल में विभिन्न वजन वर्ग के 18 बालक और 18 बालिकाएं और म्यूथाई दल में 10 बालक, 10 बालिकायें चुनी गई हैं । जो आगामी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर सम्भाग का प्रतिनिधित्व करेंगी । रायपुर जिले की विभिन्न शालाओं के समस्त 56 चयनित खिलाड़ी एवं करही बाजार के 15 खिलाड़ी सहित अधिकारी उपस्थित थे। म्यूथाई (U19 बालक-बालिका) एवं थाई बॉक्सिंग (U17 & U19 बालक-बालिका) खेल की राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 08 – 12 सितंबर 2022 को बालोद में होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *