जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन और दुर्ग जिला शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में 3 से 7 सितम्बर 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें जूडो खेल का आयोजन सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय में हुआ । उक्त प्रतियोगिता में बस्तर संभाग की जूडो टीम 14 वर्ष 17 वर्ष व 19 वर्ष की बालक/बालिका ने दल प्रमुख प्रदीप राव कोच अब्दुल मोईन महिला कोच सुश्री कविता, सुश्री मकसूदां हुसैन, सुश्री सुमन राव के मार्गदर्शन पर खेलते बस्तर को कुल 49 पदक दिलाये। जूडो प्रतियोगिता में विद्या ज्योति स्कूल कक्षा 12 साइंस का छात्र बस्तर संभाग की टीम से खेलते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर आगामी होने वाली स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा ।
राष्ट्रीय स्कूल जूडो प्रतियोगिता के लिये यशवंत पाण्डे का हुआ चयन
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, जिला जूडो संघ अध्यक्ष किरण देव, रविन्द्र पटनायक क्रीड़ा अधिकारी, वेदप्रकाश, प्रचार्य फादर बीजू, जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा सरजीत सिंह बख्शी ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दिये ।