जगदलपुर/बस्तर न्यूज
राग द म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्थानीय एक रिसोर्ट में 11 से 31 मई तक राग रंग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे 8 से 25 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है । इस समर कैंप में नृत्य, गीत, संगीत, वादन के गुर सिखाए जा रहे हैं । नृत्य की श्रेणी में बॉलीवुड डांस, सेमी क्लासिकल डांस, क्लासिकल डांस, पारंपरिक नृत्य की शिक्षा दी जा रही हैं । संगीत की विधा में बच्चों को पारंगत करने संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है । जिसमे स्वर ज्ञान, अलंकार, अभ्यास के विभिन्न तरीकों के साथ गायन की प्रस्तुति के टिप्स भी शिक्षकों द्वारा प्रदान किये जा रहे है। ये स्थानीय स्तर पर पहला समर कैंप है, जहां गिटार बजाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
राग द म्यूज़िकल ग्रुप के इस आयोजन में नृत्य की बारीकियों से अवगत कराने राकेश यादव, रीना बघेल, उर्वशी कश्यप, जया यादव, भूमिका साहा, विनय मित्रा एवं अन्य कलाकार सहयोग प्रदान कर रहे है। शेरोन सिंग, प्रियंका वैध संगीत की शिक्षा प्रदान कर रहे है । गिटार का प्रशिक्षण गिटार विला के अनुराग जोस द्वारा दिया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चों में ज्ञान एवं उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न अतिथियों को समर कैंप में आमंत्रित किया जा रहा है। चंपा बाग ने कलाकारों को विशेष सहयोग प्रदान करने अपनी ओर से सेवा के क्षेत्र में एक कदम बढ़ाते स्थान और अन्य सुविधाएं प्रदान करते आयोजकों कलाकारों का उत्साह बढ़ाया है।
संस्था के अध्यक्ष बीजू विश्वास ने जानकारी देते बताया कि बिना किसी आर्थिक लाभ के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन को सफल बनाने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की ज़िमेदारी संस्था सचिव प्रशांत दास पूरी कर रहे है । साथ ही संस्था संरक्षकों, पदाधिकारियों, सदस्यगण समीर जैन, आशुतोष प्रसाद, जगदीश कुंतल, मनीष श्रीवास्तव, चंदू नागवंशी, योगेश मौर्य एवं कलाकारों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।