जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ शोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन व दंडकारण्य मार्शल आर्ट स्कूल द्वारा 2 मई से 22 मई 2023 तक ग्रीष्म कालीन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय जगतु माहरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाईस्कूल) प्रांगण में सुबह 6:00 बजे से 7:00 तक किया जा रहा है । जिसमें मार्शल आर्ट से संबंधित जूडो कराटे तथा किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दंडकारण्य मार्शल आर्ट स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी द्वारा दिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि कोरोनाकाल में बच्चे सिर्फ मोबाइल और टी. वी. तक ही सीमित रह गए थे । जिससे उनके शारिरिक और मानसिक विकास पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा था। सभी बच्चे शारिरिक निष्क्रियता की ओर बढ़ गए थे। रात को देर तक जागना, सुबह देर तक सोना, शारिरिक गतिविधियां नहीं होना ही निष्क्रियता का मुख्य कारण है । अब स्थिति पहले से बेहतर हो गए हैं ।
इस समर छुट्टियों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण एक अच्छा माध्यम बन सकता है । जूडो, कराते, किक बॉक्सिंग हमारे शारिरिक क्षमता, मानसिक शक्ति, खेल विकास के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा करना सिखाता हैं । जूडो, कराते, किक बाक्सिंग स्कूली खेलो के साथ-साथ ओलंपिक खेलों में भी शामिल है । इस शिविर में उम्र की कोई पाबंदी नही है, कोई भी इसे सिख सकता है ।