दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, बारसूर के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा गीदम ब्लॉक के संवेदनशील ग्राम पंचायत मोफलनार में संवाद एवं समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याए सुनी । जन संवाद एवं समाधान शिविर में निरीक्षक सलीम खाखा, थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कल्याण सोनवानी व थाना स्टॉफ तथा राजस्व विभाग की ओर से श्रील संतोष धु्रर्वे, तहसीलदार गीदम तथा कृषि विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक नेताम की संयुक्त टीम ग्राम पंचायत मोफलनार पहॅुचकर ग्राम मोफलनार के ग्रामीणों से मिलकर गांव की वर्तमान परिस्थितियों सहित मूलभूत समस्याओं, बिजली, पेयजल, राशनकार्ड, आधार कार्ड, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, स्कूल-आंगनबाड़ी आदि की जानकारी ली गई । वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए ।
संवाद एवं समाधान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को तहसीलदार गीदम द्वारा आपदा प्रबंधन एवं राजस्व से संबंधित शासकीय प्रावधानों को अवगत कराकर उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा जमीन बंटवारा, ऋण पुस्तिका, नामांतरण आदि प्रकरणों की समीक्षा की गई । ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मोफलनार वासियों को नलकूप खनन एवं पंप स्थापना कार्य में शासन की ओर से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने व रागी, कोदो, कुटकी, कोसरा आदि की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त फसल हेतु उन्हें शासन की ओर से निशुल्क बीज, खाद एवं खेतों की जुताई सुविधा उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया ।
इस मौके पर गांव के पेऱमा-पुजारी, गायता, पटेल, व गांव के अन्य वरिष्ठजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित करते हुए अन्य जरूरतमंदों को कम्बल, साड़ी व नौजवानों को खेल-सामग्री वितरण किया गया । पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के सामने ग्रामीणों द्वारा खुलकर अपने समस्याओं को रखा जा रहा है