Narayanpur

सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

नारायणपुर/बस्तर न्यूज

नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक जिला मुख्यालय नारायणपुर में किया जा रहा है । क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले से 14 टीमें भाग ले रही है एवं प्रतियोगिता 14 मैचों का आयोजन होना है। उक्त प्रतियोगिता अन्तर्गत आज कुम्हारपारा स्थित खेल मैदान में नॉक आउट क्वार्टर फाइनल का आयोजन थाना सोनपुर एवं थाना एड़का टीम के मध्य आयोजित कर शुभारंभ किया गया । उक्त प्रतियोगिता में अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत थाना ओरछा, कोहकामेटा एवं सोनपुर क्षेत्र के टीम भी शामिल हुए हैं।

ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता 6 फरवरी से 8 फरवरी को सलेक्शन मैंच कुम्हापारा खेल मैदान एवं 9 फरवरी को फाईनल मैच का आयोजन बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में आयोजित होना है। पूर्व में भी 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर पर लीग मैंच का आयोजन किया गया था जिसमे जिले से 149 टीम ने भाग लिया था एवं थाना स्तर पर 14 विजेता टीम को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के लिए चयन किया गया था। चयनित टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति पुलिस विभाग की ओर से जर्सी, खेल सामग्री एवं रूकने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में सद्भाव का माहौल बनाया जाना है।

आज के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेडवाड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर , मोनिका मरावी, डिप्टी कलेक्टर आशीष बघेल, रक्षित निरीक्षक दीपक साव सहित पुलिस के अधिकारी एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *