जगदलपुर। (बस्तर न्यूज) छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य और बस्तर अंचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जानकी राम सेठिया ने कहा कि राज्य के आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल सराहनीय है । छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले में गंभीरता से प्रयास कर रही है।
राज्य के आदिवासियों को उनके संवैधानिक अधिकार मिले । इसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आदिवासी समुदाय के लोगों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। श्री सेठिया ने आदिवासी आरक्षण के नाम पर भाजपा के नेताओं को सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया है ।
केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है, छत्तीसगढ़ के भाजपा के जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ राज्य और यहां के लोगों के हितों के लिए कभी भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्रियों से बात नहीं करते हैं । सिर्फ बयानबाजी करना ही भाजपा के नेताओं का काम रह गया है।
दीपावली से पहले किसानों को दी सौगात
जानकीराम सेठिया ने कहा कि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के भलाई और जनकल्याण के कार्यों की सराहना की है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के हित में निर्णय लेते हुए 5 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों, पशुपालकों, कृषि मजदूरों सहित शासकीय कर्मचारियों को दीपावली की सौगात देकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दी है।