जगदलपुर

थल सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया एक दिसम्बर से दुर्ग में

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) केंद्र सरकार के अधीन सभी सुरक्षा बलों में युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की प्रक्रिया 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुरू किया जा रहा है । इसी दिन से सभी अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र भी दिया जाएगा । अग्निवीर सेना के अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका (सेवानिवृत) ने बताया कि थल सेना में अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। यह भर्ती इस बार दुर्ग जिले में होगी। इसकी तैयारी सेना और जिला प्रशासन के अफसरों ने शुरू कर दी है। 1 से 13 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम दुर्ग में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है । जो भी अभ्यार्थी भर्ती के लिए अप्लाई किये थे, वह अपने ईमेल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और प्रवेश पत्र में दिए गए समय और दिनांक के अनुसार जरूरी दस्तावेजों के साथ बताए गए आयोजन स्थल पर जाना होगा।

सेना में शामिल होने के लिए युवाओं को विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं से गुजरना होगा । सबसे पहले चरण में युवाओं को 1600 मीटर दौड़ाया जाएगा। दौड़ में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा जिसमें 9 फीट की लंबी कूद, एक पतले जिगजैग पैटर्न पर बने लकड़ी के पट्टे पर चलना एवं उसके बाद न्यूनतम 10 पुल अप करना होगा । फिजिकल टेस्ट के बाद युवाओं को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट दोनों में पास करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा । लिखित परीक्षा लगभग 2 महीने के बाद होगी । लिखित परीक्षा में पास होने वालों को मेरिट लिस्ट के आधार पर सेना में भर्ती किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ के आर्मी भर्ती नोडल अधिकारी कर्नल रमेश ने बताया कि इस बार बहुत प्रयासों के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए वैकेंसी बढ़ाई गई है । और आयु सीमा में भी छूट दी गई है और यह बहुत ही सुनहरा अवसर है युवाओं को सेना में जाकर देश सेवा करने का और सम्मान की नौकरी करने का । उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यार्थी को किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो, तो उनसे सम्पर्क कर सकते हैं ।

सेना के अधिकारी, बस्तर जिला प्रशासन व रोजगार कार्यलय के साथ मिलकर निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहें है। अग्निवीर की तैयारी करने वाले युवाओं को यह निःशुल्क प्रशिक्षण कमांडर संदीप मुरारका के मार्गदर्शन में रोज सुबह लाल बाग मैदान में दी जाती है। कोई भी युवा जिसे अग्निवीर की तैयारी करना है या उसके बारे में कोई भी जानकारी चाहिए वह कमांडर संदीप मुरारका से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *