जगदलपुर

महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ घटनाओं को रोकने दिया ज्ञापन

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राम कुमारी यादव के नेतृत्व में डीएसपी अपूर्वा सिंह क्षत्रिय को बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्ष 2020 से अगस्त 2022 तक बस्तर जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या, छेड़छाड़ की घटना कितने घटित हुए हैं । इसकी जानकारी पुलिस विभाग हमें दें।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राम कुमारी यादव ने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार जब से बनी है, तब से छत्तीसगढ़ सहित बस्तर जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर उत्पीड़न की घटनाएं बड़े है। महिलाओं पर लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। बस्तर जिला अपराध का गढ़ बन गया है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है। छेड़छाड़ और बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा यह मांग करती है 2020 से अगस्त 2022 तक महिलाओं एवं बच्चियों पर जितने भी अपराध हुए हैं उनकी जानकारी तत्काल हमें उपलब्ध करवाएं ।

ज्ञापन देने ये मौजूद रहे

रोशन सिसोदिया, किरण सेन, गीता नाग, कृष्णा राय, मीना विश्वकर्मा, ममता राणा, लक्ष्मी धरत सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *