जगदलपुर । रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना के तहत आज जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कलागुड़ी परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में शिवशक्ति मानस मंडली लोहंडीगुड़ा, विहंगम भजन मंडली तोकापाल, सूर श्रृंगार मानस मंडली जगदलपुर, ओम शिव शक्ति मानस मंडली बकावंड और शिव शक्ति मानस मंडली बस्तर ने भगवान राम के रामायण में अंकित विभिन्न प्रसंगों की बखूबी प्रस्तुति दी और वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।
विजेता मंडली राजिम में आयोजित राज्यस्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में होगी शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अथिति संसदीय सचिव और विधायक रेखचंद जैन इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम और रामायण के प्रति अटूट श्रद्धा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश का विकास करने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर को संवारने का काम कर रहे है। उन्होंने रामजी से जुड़े क्षेत्रों को संवारने का काम किया है। इसका उदाहरण चंदखुरी स्थित माता कौशल्या का मंदिर है और राम वन पथ गमन को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संवारने का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा रामायण मंडली को प्रोत्साहित करने रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत विकासखंड स्तर की विजेता मंडली को 10 हजार, जिला स्तर की विजेता मंडली को 50 हजार और जिला स्तर की विजयी मंडली को राजिम में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। यहां विजेता मंडली को पुरस्कार के रुप में 5 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा।
निर्णायकगणों की भूमिका लखेश्वर खुदराम, शिव नारायण पाण्डेय, सूरज कश्यप, और नन्द कुमार पटेल ने निभाई।