जगदलपुर

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : कवासी लखमा

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) प्रदेश के आबकारी एवं उधोग मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण की संयुक्त बैठक लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रूबरू हुए तथा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रण प्राण से जुट जाने का आह्वान किया । इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का महत्व समझाते हुए कहा कि आज जमाना सोशल मीडिया का है हर कार्यकर्ता आज सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और जनता भी सोशल मीडिया पर है अतः सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग कर प्र्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें उन्होंने कहा की हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर रही है पूरे देश में छत्तीसगढ़ की इकलौती सरकार है, जो छत्तीसगढ़ में धान का मुल्य सबसे अधिक दे रही है इस वर्ष धान का मुल्य 2640 हो गया है राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से भूमिहीन किसानों को सात हजार रुपए प्रदान की जा रही है गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमारी सरकार गोबर तथा गोमूत्र की खरीदी कर रही है राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए एक लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान की जा रही है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए । जिससे की हम 2023 के विधानसभा चुनावों में भी अभूतपूर्व बहुमत से सरकार बनाने में सफल होंगे ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य समेत जनप्रतिनिधी, ब्लाक अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *