जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) देश के 15 वें राष्ट्रपति आदिवासी समाज के प्रथम महिला द्रोपति मुर्मू को बनने पर जिला पंचायत के सभापति कृषि एवं सदस्य रैतू राम बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि बिठाया गया हैं । यह हम सब के लिए गौरव का विषय है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज को जो सम्मान दिया है । उसके लिए पूरे आदिवासी समाज के ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं । साथ ही एनडीए के सभी विधायक, सांसद, मंत्रियों को आदिवासी समाज की ओर से धन्यवाद देते हैं । क्योंकि एक आदिवासी समाज के महिला को देश के प्रथम नागरिक बनाने आप सभी का आभारी रहेंगे । आदिवासी समाज ने राष्ट्रपति पद के चुनाव जितने के बाद समाज की बच्चों बच्चियों को प्रेरित करने के लिए खुब पढ़ो-आगे बढ़ाने का एक अवसर हैं । 75 वर्ष के बाद पहली बार आदिवासी समाज को देश के प्रथम नागरिक के पद पर बिठाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर चुना जाने पर बस्तर के आदिवासी समाज के बच्चों को काफी प्रेरित करेगा। आदिवासी समाज की बच्चियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही आदिवासी समाज ने देश की आजादी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।
आदिवासी समाज के द्वारा ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हमारे शहीद वीर नारायण सिंह, गुण्डाधुर, झाड़ा सिरहा, गेंदसिंह, ढेबरी धुर समेत बड़ी संख्या में हमारे आदिवासी पूर्वजों ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी । लेकिन देश की आजादी के बाद उन्हें वह सम्मान नहीं मिला । लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे महापुरुषों की प्रेरणा लेकर मान सम्मान का कार्य कर रही है ।