जगदलपुर

द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर भाजपा ने मांगा समर्थन

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होनी है, चुनाव में एन.डी.ए. की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू आदिवासी समाज से होने पर कांग्रेस समर्थित आदिवासी विधायकों से भाजपा पदाधिकारी समर्थन मांग रहें हैं । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल भानपुरी के द्वारा के पूर्व बस्तर सांसद व अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप से प्रथम आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने समर्थन की मांग की ।

दिनेश कश्यप ने एनडीए की सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनने का गौरव मिल रहा है, श्रीमती द्रोपदी जी की उम्मीदवारी से सर्व समाज गौरवान्वित है । आज इसी तारतम्य में हमने आदिवासी समाज के विधायकों और सांसदों से मिलकर समर्थन मांगा है, यह समय आदिवासी समाज के सभी विधायकों और सांसदों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर श्रीमती द्रोपति मुर्मू को एकता का परिचय देते हुए अमूल्य मत देने का अवसर है ।

इस अवसर पर बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, रुपसिंग मंडावी, सन्तोष बघेल, निर्देश दिवान, टेकेश्वरी मंडावी, खितेश मौर्य, भूषण गुप्ता, खुलेश्वर कश्यप, विजय तिवारी, असगर खान, समलू भद्रे, सेख सिराजुदीन, सबू खान, गोरा गुप्ता, सीबू शाह, आसमन दिवान, उमाकांत कश्यप, भुवन साहू, जमील खान, तुलसू कश्यप,रामप्रसाद मौर्य, रमेश दिवान, बरातू बघेल, हीरा कश्यप, भगरथी मौर्य,भूपेंद्र दिवान, घनश्याम पांडे, लक्ष्मी सिन्हा, जागेश्वर कश्यप व भाजपा कार्यकर्त्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *