जगदलपुर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्राओं ने विद्यालय के सभागार में रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए डॉक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार द्वारा किया गया । इस अवसर पर तोकापाल के खंड शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल भी उपस्थित थे । छात्राओं द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रीफल और गुलदस्ते से सम्मान किया । तत्पश्चात छात्रों ने विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय में कुमारी महिमा कश्यप, हिमांशी बघेल, डिंपल नाग, नेहा यादव, उर्वशी ध्रुव, प्राची गुप्ता ,नव्या झा, कल्याणी मिश्रा और निशा शर्मा द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया, और कुमारी सावित्री और साथी कुमारी संध्या और साथी और कुमारी रिया और साथियों द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी विशेषताओं को आत्मसात करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा छात्राओं के अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं होती है, जो ऐसे ही किसी अवसर पर देखने को मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कुमारी करिश्मा मिस्त्री और खुशी ठाकुर ने मंच का संचालन किया ।