दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) जिले में बाल सुरक्षा कार्यक्रम चलायी जा रही है । जिसके चलते थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की समझाईश स्कूली बच्चों को दी। जिले में बाल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में आज अरूणोदय पब्लिक स्कूल हारम के स्कूली बच्चों का थाना गीदम में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें स्कूली नन्हें बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, रोजनामचा लेखन, पुलिस वायरलेस सेट से बातचीत, सी. सी. टी. एन. एस. योजना के अंतर्गत ऑनलाईन एफ. आई.आर., पुलिस एवं महिला बंदीगृह, मालखाना, बाल हितैषी थाना कक्ष, विवेचक कक्ष सहित थाना प्रभारी के कक्ष का अवलोकन कराकर पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई । सभी बच्चों को स्कूल बस में आने-जाने के दौरान बस में उतरने चढ़ने के दौरान सड़क पर भाग-दौड़ नहीं करने, चलती बस में नहीं चढ़ने उतरने तथा हमेशा सड़क किनारे बायीं ओर चलने की समझाईश दी गई । एक दिन के लिए थाना प्रभारी बने बच्चे आरव साहू द्वारा आम जनता से अपील की सभी को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाना चाहिए तथा गाड़ी ओव्हर स्पीड नहीं चलानी चाहिए । थाना भ्रमण में आये अधिकतर बच्चों द्वारा बड़े होकर आईपीएस ऑफिसर बनने की बात कही । जिन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने समझाईश दी ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, उप निरीक्षक उर्मिला साहू, सउनि लीलाराम गंगवेर सहित थाना स्टॉफ तथा अरूणोदय पब्लिक स्कूल हारम के प्राचार्य श्रीमती रूपा पाणिग्राही, शिक्षिका अंजली जैन, सृष्टि शिवहरे उपस्थित थे ।