दंतेवाड़ा

जनता से बेहतर संबंध बनाने पुलिस लगा रही है गांव में जन चौपाल

दन्तेवाड़ा (बस्तर न्यूज)

दंतेवाडा में अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस एवं आम जनता में बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से दंतेवाडा पुलिस गांव गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुन रही है तथा जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल कुमार उईके और थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल मैरिषा के नेतृत्व में पुलिस ने संवेदनशील ग्राम चितालूर पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर जन चौपाल लगया गया जिसमें सर्वप्रथम गांव की वर्तमान परिस्थितियों, नक्सली समस्याओं व धान खरीदी आदि की जानकारी ली गयी । उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान में घटित हो रहे साईबर अपराधों, ऑनलाईन फाड, बैंकिग फाड, सोशल मिडिया के माध्यम से होने वाले अपराध, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फाड एवं सडक दुर्घटनाओं के बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताये गये । इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने कानूनों का पालन करने तथा बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध फेरी वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दिये जाने हेतु जागरूक किया गया ।

ज्ञात हो कि थाना दंतेवाडा पुलिस बाहर से विभिन्न सामानों के विक्रय हेतु आने वाले बाहरी व्यक्तियों / फेरी वालों की मुसाफिरी दर्ज उपरान्त ही थाना क्षेत्र में सामानों की वालों की जानकारी विक्रय करने की अनुमति दी जा रही है। बिना मुसाफिर दर्ज कराये थाना क्षेत्र में घुसने प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने आम नागरिकों को जन चौपाल के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित छोटी छोटी समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने समझाईश दी गयी। जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट तथा महिलाओं का साडियां और कंबल का तथा पुरुषों को लूगी गमछा देकर सम्मानित किया गया जिससे पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच जो दूरियां एवं डर की भावना है उसको कम किया जा सके तथा एक बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से दंतेवाडा पुलिस द्वारा अंजोर रथ चलित थाना जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *