जगदलपुर

फिजियोथैरेपी के प्रति बढ़ा मरीजों का रुझान, हो रहे लाभान्वित

जगदलपुर। (बस्तर न्यूज) नगर के गुजराती समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिजियो, न्यूरो और एक्यूपंक्चर शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच कर निशुल्क शिविर का लाभ ले रहे हैं। शिविर के दूसरे दिन गुजराती भवन में जोड़ों के दर्द (गठिया), कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द एवं शारीरिक विकलांगता से संबंधित 200 से अधिक मरीजों का इलाज और परामर्श दिया गया। फिजियो के बाद राहत मिलने से मरीज प्रसन्न नजर आए और काफी राहत मिलने की बात कही गई।

गुजराती भवन में आयोजित शिविर में फिजियोथैरेपी कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शिविर के दूसरे दिन 200 से अधिक मरीज पहुंच कर शिविर का लाभ उठाया। दूसरे दिन भी अंदरूनी चोट, मोच व शरीरिक दर्द का इलाज कराया। राजस्थान से आए फिजियोथैरेपिस्ट एआर चौहान एवं सहायक टीम फिजियोथैरेपी के जरिए शिविर में आने वाले मरीज की कमर में पेन, मोच, सर्वाइकिल पेन, शोल्डर पेन आदि से इलाज किया जा रहा है। इसके लिए फिजियोथैरेपी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

फिजियो के बाद उठने लगा हाथ

शिविर में पहुंचा रमेश चन्द्र गुप्ते ने बताया कि कार दुर्घटना में मेरे कंधे में चोंट लगा था। पिछले 6 महिने से उपचार चल रहा है, लेकिन कोई राहत नहीं मिला। हाथ उपर नहीं उठ रहा था। शिविर में दो दिन फिजियो कराने के बाद हाथ उपर उठा रहा हूं। दर्द में भी राहत मिली है।

दो दिन के अंदर 50 प्रतिशत राहत

रंजीत ने बताया कि घर में गिरने से कंधे में चोंट लगा था। इसके बाद सोल्डर पेन से पिछले एक साल से जूझ रहा हूं। शारीरिक दर्द से राहत पाने के लिए पेन किलर का इस्तेमाल करते आ रहा हूं। भविष्य में नुकसानदेय और शरीर पर दुष्प्रभाव से बचने के लिए फिजियोथैरेपी कराने दो दिन से आ रहा हूं। 50 प्रतिशत राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *