सुकमा । राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड मुख्यालय कोण्टा बस स्टैण्ड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नगर का मुख्य चौराहा होने के कारण यहां बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे, उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी प्रशंसा की। इसके साथ ही लोगों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आमजन को शासन की योजनाओं और चार साल की उपलब्धियों पर आधारित पठन एवं प्रचार पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया।
लोगों द्वारा जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, कृष्ण कुंज, वनोपज, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़, कृषि ऋण माफी, सिंचाई कर माफ, गोधन न्याय योजना आदि से संबंधित छायाचित्रों का अवलोकन किया गया। ग्रामीणों ने शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभप्रद बताया। वहीं गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन के लिए परिवर्तनकारी बताया। साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सराहना की।