जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति एक शाम देश के नाम देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। देश भक्ति गीत संध्या में कलाकारों के द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों, कोबरा बटालियन एवं पुलिस के जवानों को जोश से भर दिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं भारत का तिरंगा झंडा फहराकर की गई । पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारियों द्वारा देश की सुरक्षा में शहीद के परिवारजनों का शॉल श्रीफल एवं तिरंगा झंडा देकर सम्मान किया गया ।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा आज देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ऊंचाइयों को छू रहा है। आज दुनिया आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है ।
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा हमें इस आजादी को कायम रखते हुए देश को आगे बढ़ाना है । देश के प्रत्येक नागरिक मे देशभक्ति की गंगा बहानी है ।
जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा हमारा देश विश्व गुरु बनने जा रहा है आने वाले समय में दुनिया को नई राह दिखाएगा ।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति

केतन महानंदी ने कहा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर सबको बधाई देता हूं। देश के लिए शहीद हुए जवानों को मैं नमन करता हूं ।
एक शाम देश के नाम में देश भक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भर दिया । गायक कलाकारों में अफजल अली, विश्व मोहन मिश्रा, एम.बी. मंजूषा, दीपक वाधवानी, राजेश महंत, राजेश सिंह, आभा सामदेकर, प्रवीण पॉल एवं मेहंदी पांडे एवं नृत्य में शिवानी सामदेकर, मोक्षी पांडे एवं मेहंदी पांडे ने लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र सिंह ठाकुर एवं अफजल अली ने किया ।
कार्यक्रम में श्रीनिवास राम मद्दी, कमल चंद भंजदेव, शिव नारायण पांडे, विद्या शरण तिवारी, योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, रजनीश पानीग्राही, बाबूल नाग, दीप्ति पांडे, सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, राजेंद्र बाजपाई, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा, रोशन झा, अतुल सिम्हा, अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, सुधीर शर्मा, लक्ष्मी कश्यप, ममता राणा, अनिल लुक्कड़, संजय विश्वकर्मा, शिव प्रकाश सीजी, अनिल राजवार, कुसुम परिहार, सुब्रतो विश्वास, प्रदीप देवांगन, सुरेश कश्यप, मनोज पटेल, अरुण परिहार, संगीता सिंह, अमर झा, आनंद झा, आशु आचार्य, राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, अनिमेष चौहान, दिव्यराज सिंह राणा, रेशमा अली, दामोदर कुमार, प्रकाश रावल, बी ललिता राव, ज्योति लुक्कड़, कुमार दीपक, रिंकू पांडे, रिंकू शर्मा, सूर्य भूषण सिंह, अभय सामदेकर, संजय चंद्राकर, किशोर पारख, सुरेश जैन, नवीन ठाकुर, सपन देवांगन, महेंद्र महापात्र, पिंटू साव, विश्वजीत साहा, पी.आर.के. नायडू, राजेश शर्मा, मनोज महापात्र, विकास चांडक, शेखर शर्मा, राजेश दास, मनीष मूलचंदानी, हरीश पराशर, पंकज गुप्ता सहित कोबरा बटालियन एवं पुलिसकर्मी के जवान, स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यगण व नागरिकगण उपस्थित थे ।