बस्तर न्यूज
जगदलपुर । शासकीय नवीन महाविद्यालय तोकापाल के द्वारा दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत अलवा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। एनएसएस के स्वयं सेवक गांव के लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं विषय विशेषज्ञों द्वारा एनएसएस छात्रों को भी बौद्धिक शिक्षा का पाठ पढाया जा रहा है।
शिविर के दूसरे दिन प्रातः 5:00 से प्रभात फेरी, पीटी और योगा के साथ एनएसएस के स्वयंसेवको ने दिन की शुरुआत की गई। इसके पश्चात चाय नाश्ता कर ग्राम पंचायत अलवा के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता की सीख दी। बौद्धिक परिचर्चा में आज सुमन कार्तिक मोटिवेशनल भाषण देकर बच्चों को एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। हिंदी साहित्यकार सनत जैन ने कविता लिखने-पढ़ने के साथ ही लोगों में उमंग हास्य पैदा करने का बात बताएं साथ ही कविता लिखने और उसे प्रकाशित करने का मार्ग बताएं। यूनानी चिकित्सक डॉक्टर बी प्रकाश मूर्ति ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। पर्यावरण की सुरक्षा मानव की सुरक्षा के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी आरके सेठिया, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।