Haydrabad

एनएमडीसी का माह जुलाई तक रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन

हैदराबाद/बस्तर न्यूज

इस्पात मंत्रालय के अधीन नवरत्न खनिक एनएमडीसी ने जुलाई तक 13.15 मिलियन टन का उत्पादन और 14.18 मिलियन टन की बिक्री की सूचना दी है । जो स्थापना के बाद से किसी भी समान अवधि में उच्चतम उत्पादन का रिकॉर्ड है। यह उत्पादन और बिक्री में क्रमशः 20% और 33.5% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्शाता है। खनन क्षेत्र के इस प्रमुख संगठन ने जुलाई के महीने में 2.44 मिलियन टन का उत्पादन किया और 3.03 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की है, जो उत्पादन और बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में महीने-दर-महीने क्रमशः 19% और 2.7% की वृद्धि दर्शाता है। मजबूती से आगे बढ़ते हुए, राष्ट्रीय खनिक ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। 100 मिलियन टन की खनन कंपनी बनने का मार्ग प्रशस्त करते हुए एनएमडीसी लगातार दो वित्त वर्ष में 40 मिलियन टन के ऐतिहासिक उत्पादन को पार करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा कि एनएमडीसी वित्त वर्ष 2024 में अब तक रिकॉर्ड तोड़ लौह अयस्क उत्पादन कर रहा है। विगत दो वर्षों में निरंतर 40 मिलियन टन से अधिक वार्षिक उत्पादन के साथ, कंपनी के इतिहास में जुलाई 2023 तक किसी भी समान अवधि की तुलना में, उच्चतम उत्पादन की हमारी उपलब्धि हमारी क्षमता और तत्परता का प्रमाण है। विस्तार और प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता हमारे विकास को चौतरफा और भौगोलिक रूप से सक्षम कर रही है। हम इस गति को बनाए रखते हुए एक वैश्विक खनन कंपनी बनने के लिए के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *