जगदलपुर

बिजनेस महिला एक्सपो में मिलेट का एनएमडीसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

हैदराबाद/बस्तर न्यूज

मिलेट को लोकप्रिय बनाने एनएमडीसी ने हैदराबाद में बिजनेस महिला एक्सपो में सुपरफूड का वितरण किया। मिलेट के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की पृष्ठभूमि में, एनएमडीसी ने महिला उद्यमियों को मिलेट व्यवसाय बनाने और देश की खाद्य सुरक्षा में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक और विधि ) तथा के. मोहन, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) ने मिलेट वितरित किया और प्रतिभागियों के साथ स्वस्थ भविष्य के लिए इसके लाभों पर बातचीत की।

संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार की सलाह पर अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया। मिलेट की खपत बढ़ाने के अपने प्रयास में एनएमडीसी ने हाल ही में आईआईएमआर से मान्यता प्राप्त अहोबिलम फूड्स को स्मार्ट फूड के रूप में मिलेट पर एक सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। सत्र के बाद मिलेट लंच का आयोजन किया गया। सीपीएसई जागरूकता पैदा करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हितधारकों के साथ भी जुड़ रहा है और सार्वजनिक महत्व के प्लेटफॉर्म पर मिलेट वितरण कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एनएमडीसी ने मिलेट अर्थव्यवस्था का सहयोग करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया। एनएमडीसी देश के दूरस्थ क्षेत्रों में अपना प्रचालन करता है। कंपनी ने हमारे देश के कुछ अति दूरस्थ क्षेत्रों में महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है। एनएमडीसी की प्रमुख सीएसआर पहल बालिका शिक्षा योजना ने अपनी सेवा का एक दशक पूरा कर लिया है और लगभग 500 आदिवासी लड़कियों को स्वास्थ्य सेवा पेशेवर बनने की इस कार्य में सर्वोच्च योगदान दिया है। प्रोजेक्ट उमंग और महरार-चो-मान के साथ, सीपीएसई वंचित समाजों में मासिक धर्म स्वच्छता के लिए अभियान चला रहा है।

एनएमडीसी की ब्रांड एंबेसडर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निखत ज़रीन भी महिला सशक्तीकरण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती हैं। महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यावसायिक उद्यम भारत के लिए स्थायी अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत की प्रमुख खनन कंपनी में उनके योगदान को प्रोत्साहित करते हुए एनएमडीसी ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए सिद्दीपेट में द हिडन कैसल में भ्रमण का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *