हैदराबाद । (बस्तर न्यूज) भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने नवंबर 2022 के महीने में लौह अयस्क का 3.61 मिलियन टन उत्पादन और 3.04 मिलियन टन बिक्री दर्ज की। कंपनी ने नवंबर 2021 में अपने निष्पादन की तुलना में उत्पादन में 8% और बिक्री में 5.5% की वृद्धि दर्ज की
सितंबर,अक्टूबर,नवंबर, 2022 की अवधि के लिए एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन कंपनी के इतिहास में इन महीनों में लगातार सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के रूप में दर्ज किया गया है। पिछले तीन महीनों में लौह अयस्क के असाधारण उत्पादन के साथ, खनन क्षेत्र का प्रमुख संगठन वित्त वर्ष 2023 में सभी रिकॉर्डों को पार करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी के सफल प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा इस्पात की मांग में वृद्धि के साथ हम उत्पादन बढ़ाने और लौह अयस्क की निरंतर बडी मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। पिछले तीन महीनों में हमारेनिष्पादन में वृद्धि असाधारण रही है और यह नए बेंचमार्क स्थापित करके आत्मनिर्भर राष्ट्र के प्रति एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है ।