जगदलपुर/बस्तर न्यूज
श्री पूज्य सिन्धी पंचायत एवं श्री गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी व समाज सदस्यों की बैठक में खुशी जाहिर की कि हमारे सिन्धी समाज के वरिष्ठ सदस्य तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री साई लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार मिलना है इस अवसर पर सिन्धी समाज के सभी पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यों ने शुभकामनाएं देकर मिष्ठान ग्रहण किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा । मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी । हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है । उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई ।
बैठक में समाज अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी, सुंदरलाल भोजवानी, संजय नत्थानी, मनीष मूलचंदानी, शंकर नानकानी, विशाल दुल्हानी, किशोर मनवानी, सुरेश मैठानी, टेकचंद पोटानी, कैलाश दण्डवानी, सुरेश पोटानी, सुरेश वालेच्छा, डॉक्टर विजय भोजवानी, विजय बसन्तवानी, प्रेम भोजवानी, राजकुमार दण्डवानी, लीलाराम नागवानी, नानक आहूजा, दीपक वासवानी, जितेंद्र नागरानी, दीपक नवतानी, संजय अम्बवानी , राजा दुल्हानी आदि समाज सदस्यों की उपस्थिति रही ।