जगदलपुर/बस्तर न्यूज
प्रतिभा और शैक्षणिक कौशल के उल्लेखनीय प्रदर्शन में, छत्तीसगढ़ के सात जिलों और ओडिशा के चार जिलों के स्कूली छात्रों ने रोटरी प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाईनल स्थानीय टाऊन हाॅल में हुई। दो स्तरों में हुई इस प्रतियोगिता में लेवल 1 में 11,000 छात्रों और लेवल दूसरे में 800 छात्रों हिस्सा लिया।
संस्कार द गुरुकुल स्कूल के दो छात्रों ने इनाम जीत कर स्कूल का नाम रौषन किया । त्रिशांक मोरला और विशेष मिश्रा ने क्रमशः पहला और दूसरा पुरस्कार जीता। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल स्कूल को गौरवान्वित किया बल्कि इसकी अपनी असाधारण प्रतिभा को भी प्रदर्शित किया। त्रिशांक मोरला और विशेष मिश्रा की अनुकरणीय उपलब्धियों को शील्ड ट्रॉफी और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और शैक्षणिक उत्कृष्टता पूरे क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करती रहेगी ।