जगदलपुर/बस्तर न्यूज
महिलाओं ने आज वट सावित्री व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की । सावित्री का यह व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या की तिथि को रखा जाता है। वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस दिन व्रत रखकर सुहागिने वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की विधि विधान से पूजा करती है। वट वृक्ष की पूजा से पति की लंबी आयु, घर की सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह का नाश भी करती है।