सुकमा/बस्तर न्यूज
कल सुकमा में शहीद हुए वीर जवानों को आज सुबह करणपुर (कोबरा) बटालियन परिसर में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ़ ऑनर उपरांत शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम रवाना किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के आला अधिकारियों सहित आम नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, बस्तर आईजी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के ट्रक को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा क्षेत्र स्थित सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहिनी के जवानों का मूवमेंट रोड ओपनिंग ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर था। वहां रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही जवानों से भरा ट्रक वहां से निकला, तो आईईडी की चपेट में आ गया।
ब्लास्ट के चलते ट्रक का चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए। बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये जवान राशन लेकर जवान कैंप जा रहे थे। टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है। कुछ ही महीने पहले यहां सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है।
सात मार्च को हुई थी शहीद जवान शैलेंद्र की शादी
शहीद शैलेंद्र के पिता व एक भाई की मौत हो चुकी है। एक भाई घर पर मां के साथ रहता है। फतेहपुर से बीएससी करने के बाद सीआरपीएफ में नौकरी ज्वाइन की। उसका विवाह बीती सात मार्च को हुआ था।
बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान बाइक में चल रहे थे
फोर्स ने हाल ही में टेकलगुड़म में नया कैंप स्थापित किया है चूंकि यह इलाका बेहद अंदरूनी है रविवार को भी जवानों के लिए दोरनापाल से राशन व अन्य रसद कैंप के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था और रसद के साथ बड़ी संख्या में हथियार बंद जवान मोटरसाइकल में चल रहे थे। इलाके में रसद जा रहा था ऐसे में आर ओ पी भी लगाई थी।
सड़क के बीचों-बीच दबाया था बारूद
सड़क के बीचों-बीच छह फीट का बड़ा गड्डा हो गया था। इस गड्ढे को देखकर स्पष्ट हो गया था कि बारूद सड़क के बीचों-बीच दबाया गया था गड्ढे के किनारे से सौ मीटर दूर तक लंबा वायर एक झोपड़ी तक गया हुआ था। माना जा रहा है कि इसी झोपड़ी में बैठकर नक्सलियों ने ट्रिगर दबाकर विस्फोट किया है। पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है और झोपड़ी तक गए तार को जब्त कर लिया है।
एक घंटे में राहत कार्य शुरू, ट्रक हटवाया, सड़क भी सुधार रहे
इधर हमले के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम भी शुरू कर दिया गया है मौके से शहीद हुए जवान विष्णु आर और शैलेंद्र के शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा विस्फोट में ट्रक के परखच्चे उड़ गये थे ऐसे में ट्रक के सामानों और बिखरे राशन को भी सड़क से हटाकर सड़क को फिर से आवाजाही के लायक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा हम चुप नहीं बैठेंगे
सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में हुए नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर मिली है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।