सुकमा/बस्तर न्यूज
दोरनापाल । सावन मास प्रारंभ होने के बाद से लगातार हो रही बारिश से आम लोगों और किसानों को राहत तो मिली है किन्तु रोजाना चल रही बिजली की आंख मिचौली ने परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से घंटों बिजली बंद, लो वोल्टेज समेत बिजली संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। हर बार बारिश के पहले बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस किया जाता है। मेंटेनेंस के अंतर्गत बिजली तारों पर आ चुकी पेड़ों की शाखाओं की छंटनी, ट्रांसफॉर्मर की कटआउट समेत अन्य आइलिंग, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जाता है। इसके लिए पांच से छह घंटे बिजली बंद रखी जाती है परंतु सप्ताह भर से बढ़ी बिजली संबंधी समस्याओं ने मेंटेनेंस कार्य की पोल खोल दी है। इन दिनों रोजाना बिजली बंद हो रही है।
केवल ग्रामीण क्षेत्र में नहीं, बल्कि दोरनापाल नगर भर में भी बिजली गुल हो रही है। इसके अलावा दिन रात में कई बार बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है। ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा है। बारिश में बिजली बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत किए जाने के बाद भी सुधार कार्य में कई घंटे लग रहे हैं। बिजली कर्मियों का कहना है कि बारिश की वजह से सुधार कार्य में दिक्कतें होती हैं, जिसकी वजह से ही सुधार में थोड़ा विलंब होता है।
संवाददाता : रोशन चौहान, सुकमा