सुकमा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बालिकाओं और महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने एवं महिला खेल के प्रति वातावरण तैयार करने हेतु जिला प्रशासन के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में महिला खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला मुख्यालय सुकमा में विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के अतर्गत एथलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक, बालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन खेल आयोजित किया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालिका एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विकासखंड स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता सुकमा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक, विकासखंड शिक्षाधिकारी सुखराम देवांगन, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल डेनियल, डॉ. प्रदीप पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।