Sukma

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हुक्कुम मेल को दिखाई हरी झंडी

सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार अंतर्गत आज तोंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में मरईगुड़ा की प्रतिज्ञा महिला क्लस्टर संगठन को हुक्कुम मेल बस की चाबी सौंपी और बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस संवेदनशील क्षेत्र किस्टाराम से कोंटा रूट पर संचालित की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आवागमन की सुविधा होगी। जिले के संवेदनशील क्षेत्र में यातायात सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस पहल के तहत हक्कुम मेल बस सेवा अब माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने लगी है, जिससे वहां के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। खासकर स्थानीय व्यापारियो और जरूरतमंद मरीजों के लिए यह बस सेवा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों पूवर्ती, सिलगेर सहित पूरे जिले में पहले से ही 04 हक्कुम मेल संचालित हो रही है।

इस दौरान प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ बसव राजू साव, कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका शोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा, श्रीमती कुसुमलता कवासी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा, अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल श्रीमती राधा नायक, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, विश्वराज सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी खुशियों की चाबी

सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज तोंगपाल के सुशासन शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देकर उनके सपनों के घर की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 4 हितग्राहियों को उनकी पहली किस्त की चेक प्रदान की, साथ ही आवास पूरे हो चुके 04 हितग्राहियों को उन्हें उनके नए घर की चाबी सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *