सुकमा/बस्तर न्यूज
नगर पंचायत दोरनापाल में बीते कुछ महीनों से बाहरी व्यक्तियों का क्षेत्र में लगातार प्रवेश हो रहा है । जिससे दोरनापाल समेत आसपास के क्षेत्रों में वारदात की आशंका बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश से रोहिंगिया जैसे बाहरी देशों (बांग्लादेशी) व्यक्तियों द्वारा लगातार पहचान छिपाकर आने की सूचना मिल रही है । इसको लेकर यूथ हिंदू संगठन दोरनापाल के द्वारा थाना में शिकायत कर आवेदन दिया गया । जिसमें दोरनापाल पुलिस द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुई कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कुछ बाहरी संघदिग्धों की पूछताछ थाने में जारी है, आधार कार्ड से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र भी देखा जा रहा है।
सूचना मिली है कि बिना वैध काग़ज़ात के वाहनों से ग्रूप बनाकर अलग अलग इलाक़ों में फेरी करने के नाम पर इलाक़े को टार्गेट कर रहे हैं। और अधिक दामों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लूटा जा रहा है। बाहरी व्यक्तियों को थाने के विशेष निगरानी में रखते हुए जो इन्हें रहने के लिए किराए पर अपने घरों पर स्थान दे रहे हैं। उन्हें भी थाने में सुचित करने हेतु दिशानिर्देश कराने के लिए यूथ हिंदू संगठन ने थाना प्रभारी दोरनापाल को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान धर्मेंद्र भदौरिया, राजा राठौर, दीपक सिंह चौहान, जितु सिंह, अर्जित हल्दर, दुर्गेश गुप्ता,अमन भदौरिया, रोशन चौहान, लछमन सोनी, छोटे सिंह, सचिन सिंह, सचिन चौहान, आदर्श तोमर, अंकित गुप्ता, अभय भदौरिया, सुभम सिंह, जुगल गांधी, जितेंद्र तापड़िया, कृष्णा नायक, लालसिंह नायक, रामसिंह नायक, तुलसी, फनीरंजन दे, सत्यजीत हल्दर, आशीष, आकाश, रोहित व यूथ हिंदू संघठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता हैं : धर्मेन्द्र भदौरिया
पश्चिम बंगाल एवं यूपी से भारी संख्या में आ रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। आधार वेरिफिकेशन के साथ-साथ इनका उन थाना क्षेत्रो से जहां से यह आ रहे हैं, वह की चरित्र प्रमाण पत्र भी जमा करवाना चाहिए। साथ ही इन व्यक्तियों के द्वारा दो पहिया वाहन के कागजात भी कड़ाई से चेक करनी चाहिए।