Sukma

जवानों ने सीआरपीएफ की 85वी वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई

सुकमा/बस्तर न्यूज 

सुकमा जिले के किस्टाराम में आज सीआरपीएफ 212 बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ की 85वी वर्षगांठ बड़े धूम धाम से मनाई गई। तत्पश्चात क्वार्टर गार्ड में कमांडेंट द्वारा सलामी ली गई एवम इस दिवस की महत्वता को बताया गया।

85वी वर्षगांठ के मौके पर जवानों ने किया रक्तदान

सीआरपीएफ की 85 वर्षगांठ के उपलक्ष में कैंप में सिविल अस्पताल भद्राचलम के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें जवानों समेत सीआरपीएफ के अधिकारी एवं अन्य सैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें लगभग 25 कार्मिकों ने भाग लिया। साथ ही खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 212 बटालियन कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ एस.डी.एन मल्लेश्वरम राव एवं अन्य सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

संकलन = धर्मेंद महापात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *