रायपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 22 स्वर्ण जीतकर पंजाब की टीम पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु रहे, वहीं छत्तीसगढ़ ने 8 स्वर्ण, 13 रजत और 37 कांस्य पदक मिलाकर कुल 58 मेडल जीतकर छठवां स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह दूसरी बार मौका है, जब किक बॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। प्रतियोगिता के आखिरी दिन राज्य के खिलाड़ियों ने विशेष रुप से फुल कांटेक्ट फाइट में विरोधी फाइटर्स को तगड़ी टक्कर दी।
शहर के मध्य स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में चार दिन चली इस स्पर्धा में देश के 26 राज्यों से लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। इसका आयोजन वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था। समापन समारोह में विजेताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुरस्कृत किया।
खेल युवाओं में साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प का विकास करते हैं : मुख्यमंत्री
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के 28 राज्यों से आए लगभग 1200 प्रतिभागियों और 300 कोचों का भगवान श्रीराम की ननिहाल और माता कौशल्या की पावन धरती छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ राज्य की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि यह देश के हृदय स्थल पर स्थित एक छोटा, परंतु अत्यंत समृद्ध प्रदेश है। यह 5,000 वर्ग किलोमीटर में फैला सघन अबूझमाड़ क्षेत्र है, जहाँ सूर्य की किरणें तक नहीं पहुँचतीं। उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों को आग्रहपूर्वक छत्तीसगढ़ घूमने का निमंत्रण भी दिया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किक बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प का विकास करते हैं। यह आयोजन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक सशक्त स्थान प्रदान करेगा।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से हमारे संवाददाता को बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर 22 स्वर्ण जीतकर पंजाब की टीम रही। दूसरे स्थान पर 21 स्वर्ण के साथ महाराष्ट्र, तीसरे स्थान पर तमिलनाडु ने 12 स्वर्ण, चौथा स्थान 9 स्वर्ण के साथ हरियाणा का रहा, पांचवें स्थान पर उत्तरप्रदेश ने 9 स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में केरल, वेस्ट बंगाल, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, असम राइफल, गुजरात, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, तेलंगाना, उत्तराखंड, झारखंड, असम राज्य, गोवा, दिल्ली और आंध्रप्रदेश की टीम के खिलाड़ी व निर्णायकों ने हिस्सा लिया।