Raipur

38वें राष्ट्रीय खेल में छ. ग. को पहला स्वर्ण पदक कलरीपायतु खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने दिलाया

रायपुर/बस्तर न्यूज

उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में शामिल कलारिपयात्तु खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा की खिलाड़ी कु मिशा सिन्धु ने (कोइपोररू unarmed combat) फाइट इवेन्ट (40-60 kg) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से कलारिपयात्तु खेल में छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कलरीपायतु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव व छ ग कोच कमलेश देवांगन ने बताया कि मल्टीपर्पस हाल, पुलिस लाइन, रोशनबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित कलरीपायतु खेल में कु. मिशा ने जम्मू कश्मीर (प्री क्वार्टर फाइनल), राजस्थान (क्वार्टर फाइनल), उत्तरप्रदेश (सेमीफाइनल) और हरियाणा (फाइनल) के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

यह उल्लेखनीय हैं कि मिशा ने 37वें राष्ट्रीय खेल गोआ में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *