Raipur

सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ कम्पनियाँ सम्मानित होने से जवानों का हौसला बढ़ा

रायपुर/ बस्तर न्यूज

नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सेक्टर कार्यालय में सीआरपीएफ की “सर्वश्रेष्ठ कंपनी कैम्प” के विजेताओं के लिए आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने छत्तीसगढ़ राज्य अन्तर्गत बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित कैम्पों के असाधारण प्रदर्शन तथा जवानों की भलाई के लिए उनके बुनियादी ढांचे के विकास और उनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण और महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

इस मौके पर राकेश अग्रवाल ने कहा कि इन सीआरपीएफ कैम्पों के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा प्रदर्शित कार्य और समर्पण अत्यंत सराहनीय है। उनका यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणादायी होगा। ताकि वे उन जवानों के जीवन स्तर को बेहतर बना सकें जो लंबे समय तक प्रतिकूल परिस्थितियों में तैनात रहते हैं। छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि इसके लिए बड़ी संख्या में बटालियनों और कोबरा जैसी विशेष इकाइयों को तैनात किया है। वे स्थानीय आबादी का विश्वास जीतने और विकास को सुगम बनाने के लिए नक्सलवाद विरोधी अभियानों और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रमों, दोनों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

अधिकारियों के चयन बोर्ड के अनुसार पुष्पालघाट (बस्तर) स्थित एफ/188 बटालियन को छत्तीसगढ़ के 254 कैंपों में सर्वश्रेष्ठ कंपनी लोकेशन चुना गया। सी/229 बटालियन फुटकेल, बीजापुर और बी/50 बटालियन करीगुंडम, सुकमा को संयुक्त रूप से प्रथम रनर अप घोषित किया गया। साथ ही एफ/111 बटालियन रंगनार, दंतेवाड़ा और एफ/223 रायगुडेम, सुकमा संयुक्त रूप से द्वितीय रनर अप रहे।

विजेताओं को उप महानिरीक्षक एस.पी. सिंह, उप महानिरीक्षक एन. के. सिंह और उप महानिरीक्षक परमेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में महानिरीक्षक सीआरपीएफ छ.ग. सेक्टर द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा कोंटा, बीजापुर, जगदलपुर और सुकमा से सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक और यूनिट कमांडेंट भी वर्चुअल रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *