रायपुर/बस्तर न्यूज
रायगढ़ के विभिन्न विषयों पर मांग को लेकर जिले के विख्यात रामचरित मानस कथावाचक गोकुलानन्द पटनायक के नेतृत्व रेंशी श्याम कुमार गुप्ता ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर निवेदन करते हुए कहा कि भारत में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य में आपके आशीर्वाद से पारम्परिक मार्शल आर्ट आयोग के गठन होगा, तो मार्शल आर्ट खेल का भारत में बच्चों को नशा से दूर करने, देश के विभिन्न मार्शल आर्ट परंपरा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। मार्शल आर्ट आयोग का गठन होने पर आने वाली पीढ़ी में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ उन्हें अनुशासित बनाते हुए उन्हें पुरातन सामाजिक मार्शल आर्ट परंपरा से जोड़ा जा सके । जिसके लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिए हैं कि आचार सहिता हटाने के बाद इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा ।
आयोग होने से बच्चे होंगे नशा से दूर, मार्शल आर्ट परम्परा को मिलेगा बढ़ावा : रेंशी श्याम गुप्ता
श्याम गुप्ता नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के युथ अवार्ड, युवा कृति अवार्ड्स सहित कई अंतराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम स्थानीय बच्चे को लाभ पहुंचाने में कार्य किया। साथ ही तीन लाख से ज्यादा बेटियों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके है l
इस गरिमामय अवसर पर रेंशी श्याम गुप्ता के साथ नेतृत्व गोकुलानंद पटनायक, अशोक सिंह, कब्बडी संघ से राजेश पटनायक, दयानन्द पटनायक, जिला ट्रेलर यूनियन संघ अध्यक्ष जगदीश पटेल, रामेश्वर राठिया उपस्थित थे ।
उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक श्याम गुप्ता ने दी ।