Narayanpur

वन मंत्री ने सीनियर राष्ट्रीय फाइनल फुटबॉल मैच का किया शुभारंभ

नारायणपुर। प्रदेश में फुटबाल की नर्सरी के रूप में पहचान स्थापित करने वाला रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा छः माह के भीतर राष्ट्रीय स्तर की तीसरी फुटबाल स्पर्धा की मेजबानी किया गया। स्पर्धा 23 दिसंबर तक चली। इसमें देश के नौ राज्य और रेलवे की टीम ने भाग ली। टीमों को दो समूह में बांटा गया। पहले दिन उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेला गया। आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा आयोजित राजमाता जीजाबाई ट्राफी कई चरणों में संपन्न होती है। जोन स्तर पर खेलकर अंतिम फाइनल राउंड में 10 टीमें शामिल होती हैं।

आज वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप द्वारा राजमाता जीजाबाई सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चौंपियनशिप के फाइनल मैच ओडिशा और मणिपुर के बीच खेल का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने दोनों राज्यों का खिलाड़ियों का हौसला उपजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। इस फाइनल मैच में मणिपुर द्वारा एक गोल से ओडिशा को पराजित कर फुटबॉल मैच में विजय हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *