जगदलपुर/बस्तर न्यूज
चेतना चाईल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा दरभा ब्लॉक के कामानार गांव में 1 जून से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और बच्चो को कैंप के दौरान किताबी पढ़ाई से हटकर बहुत कुछ सीखने को भी मिला। कैंप में नजदीकी गांव मंगनार, नेगानर, लेंड्रा के सभी बच्चे शामिल हुए। जिसमे लगभग 160 से अधिक विद्यार्थी कैंप का हिस्सा बने।
बच्चो के लिए अपने अवकाश का उपयोग करने के लिए कई गतिविधियों की व्यवस्त की गई थी, जो उनकी रुचियों के अनुकूल थी, समर कैंप में बच्चो के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र पेड़ो में पेंटिंग करना रहा जिसमें बच्चों के द्वारा ग्राम कामानार से कांगेर वेली के मुख्य द्वार तक के सभी पेड़ो में अलग अलग पेंटिंग के माध्यम से चित्रकला बनाई गई, पेड़ों में की गई पेंटिंग पूरे समर कैंप का मुख्य आकर्षण का केन्द्र था । जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
संस्था के कोडिनेटर हेमवती कश्यप और मंगली नाग के द्वारा बताया गया की पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समर कैंप में गतिविधि की गई, पेड़ो में पेंटिंग करने का उदेस्य ये भी रहा है की पेड़ो में अक्सर कीड़े किसी भी पेड़ को अंदर से खोखला कर देते है, लेकिन पेंट करने की वजह से कीड़े नहीं लगते है। पेड़ो को पेंट करने से उन्हें किड़ो से भी सुरक्षा मिलती है जिसकी वजह से पेड़ की उम्र बढ़ जाती है। इसके साथ ही बच्चो को ये भी बताया गया कि जंगल से गुजरते वक्त कई वाहन होते है जो रात में भी चलते है और उनको पेड़ नहीं दिखते है। जब वाहनों के जरिए निकली गई रोशनी इन पेड़ पर पड़ती है, तो वह जोर से चमकती है जिससे अंदाजा लग जाता है कि सामने पेड़ मौजूद है। ऐसे में यह पेंट किए हुए पेड़ बड़ी दुर्घटना होने से सबको बचा लेता है। साथ ही बच्चो ने समर कैंप में यह शपथ भी लिया गया की हम सब बच्चे अपने छोटे छोटे प्रयास से अपने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखेंगे।