हैदराबाद/बस्तर न्यूज
राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्यम से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में गोल्ड खनन कार्य का शुभारंभ किया।
नागेंद्र नाथ सिन्हा (सचिव) इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार ने अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), और राकेश गुप्ता, सीईओ, लिगेसी की उपस्थिति में लिगेसी के गोल्ड परियोजना का उद्घाटन किया।
लीगेसी का माउंट सेलिया गोल्ड परियोजना अगले दो से तीन महीनों में ब्लू पीटर पिट्स में अयस्क खनन कार्य प्रारंभ करेगा। यह 66 वर्ष पुरानी खनन कंपनी एनएमडीसी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है । क्योंकि यह भारत के खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपने पोर्टफोलियो में एक नया भूगोल और एक नया खनिज शामिल किया है।