नारायणपुर/बस्तर न्यूज
जिले में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भटके हुये माओवादियो को मुख्यधारा से जोड़ने किये जा रहे प्रयासो व छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत विकास, विश्वास और सुरक्षा की भावना से प्रेरित होकर कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति अंतर्गत विकास, विश्वास व सुरक्षा के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एरिया कमेटी अंतर्गत परलकोट एलओएस कमांडर (5 लाख ईनामी छ.ग. शासन द्वारा) के पद पर कार्यरत जयलाल कवाची द्वारा आज पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल की पत्नि मासे भी वर्तमान में नक्सली संगठन में कुतुल एल.ओ.एस. कमाण्डर के पद पर कार्यरत है।
आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।