जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर में हो रहे बाईक चोरी में शामिल शातिर चोरों को पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी विकास धु्रव निवासी नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टैगोर नाथ वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29.10.2024 के सुबह प्रार्थी डयुटी में आया और कलेक्ट्रेड परिसर स्थित मोटर सायकल स्टैण्ड में अपने काला नीला कलर के मो.सा. क्रमांक सीजी. 17 केएन 5084 को खडा किया और कार्यालय के अंदर चला गया। जिसके बाद करीबन 4 बजे अपने मोटर सायकल स्टैण्ड में आया तो मोटर सायकल वहाॅ पर नही था। आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला। वही अन्य प्रार्थी शिवनाथ बघेल निवासी केशरपाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27.12.2024 को अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 17 के.एम. 0535 से कलेक्ट्रेट जगदलपुर आया था। करीबन 10ः30 बजे कलेक्ट्रेड परिसर के स्टैण्ड में मोटर सायकल को खडा किया गया और आधार कार्ड दस्तावेज बनवाने के लिये अंदर गया था। दोपहर लगभग 3 बजे कार्यालय से बाहर निकलकर जहाॅ पर मोटर सायकल को रखा था वहाॅ पर जाकर देखा नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आकाश श्रीमाल एवं गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गितिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में सुरेश जांगडे, हर्ष धुरंधर, उपनिरी. प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर प्रसाद नाग, प्रआर. उमेश चंदेल, अनंत बघेल, आनंद कच्छ, कोमेश्वर बघेल, जोगीलाल बुडेक, भानुप्रताप ठाकुर, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, रमेश पोर्ते, विनोद खेस, नुकुल नुरेटी, मनोज मानिकपुरी, गोबरू कश्यप, डायल 112- सोनू गौतम, हेमचंद मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, धरमराज कश्यप आदि की टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान के सायबर टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ किया गया। घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी किया गया। एक संदेही प्रमोद धु्रव निवासी मोगरापाल जो हमेशा अलग अलग संदेहास्पद मोटर सायकल चलाते हुये दिखने की सूचना पर व संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताया संदेही अपने साथी जोसफ मंडावी, मानस एवं अन्य साथी के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में मोटर सायकल चोरी का योजना बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार, किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के क्षेत्रो से खडी मोटर सायकलो को चोरी किये और चोरी करने के बाद अलग अलग जगहो में छुपाकर रखे। जिसे कुछ दिनो के बाद में आर.एस. च्वाईंस सेंटर के संचालक मानस के मिलकर उक्त वाहनो का फर्जी आर.सी. कार्ड बना लेते थे और हम सब मिलकर लगभग 05 वाहनो को अलग अलग व्यक्ति को बिक्री कर दिये। बाकी के 15 मोटर सायकलो को शहर एवं आसपास के क्षेत्र कुम्हारपारा, महारानी अस्पताल, पुलिस आवासीय परिसर, सिरिसगुडा एवं मोगरापाल में छुपाकर रखना स्वीकार किया जिसे बताने पर उक्त मोटर सायकल आरोपी के बताये स्थानो वह बिक्री किया लोगों से कुल 20 नग मोटर सायकल, 5 फर्जी आरसी कार्ड, व फर्जी आरसी कार्ड बनाने में उपयोग किए हुए मॉनिटर, सीपीयु, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस एवं पीवी कार्ड 250 नग को बरामद कर जप्त किया गया और मामले में आरोपी के साथी जोसफ मंडावी एवं मानस की तलाश किया गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी आपस में मिलकर चोरीके वारदात को अंजाम देना एवं फर्जी आर.सी. बुक बनाकर बिक्री करना स्वीकार किये। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। मामले के दो अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।