जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी को आज गिरफ्तार कर लिया। आज यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में उनसे तीसरी बार की जा रही पूछताछ के दौरान हुई। सूत्रों के अनुसार लखमा को शाम तक कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।
इससे पहले उन से 2 बार 8-8 घंटे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए सीए के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं।
कांग्रेसियों ने ई. डी. का पुतला दहन किया
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री कवासी लखमा की द्वेषपूर्ण गिरफ्तारी को लेकर आज राजीव भवन के समक्ष ई.डी. का पुतला दहन किया गया।
साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा ने जिले के व्यापारिक संगठनों से विधायक कवासी लखमा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी की गिरफ्तारी के विरोध में नगर बंद का आह्वान किया है।