जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के ह्रदय स्थल दंतेश्वरी मंदिर के पास सीरासार चौक में निर्मित शहीद स्मारक में हमेशा अंधेरा रहता है। शहीद स्मारक में जब जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने सभी समाज संगठन के लोग जाते हैं, वहां अंदर अंधेरा ही रहता हैं । ऐसे महत्वपूर्ण स्थल पर रोशनी होना चाहिए। इसलिए आज शहर के समाजसेवियों ने बस्तर कलेक्टर हरीस एस. से सौजन्य भेंट करके शहीद स्मारक में बिजली की समस्या का निदान की मांग की। ज्ञात हो कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक में आते हैं, इसलिए इस समस्या का निराकरण जल्द होना चाहिए।
इस अवसर पर मनीष मूलचंदानी, दिनेश सराफ, राम नरेश पांडे, अवधेश झा, हरेश नागवानी, महावीर लुक्कड़ आदि मौजूद रहे।