जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शासकीय हाईस्कूल कलेपाल विकासखंड तोकापाल में 21 दिसंबर को शाला प्रबंधन विकास समिति का बैठक आहूत की गई थी। जिसकी अध्यक्षता बलराम मौर्य ने की। बैठक में प्राचार्य गोपेंद्र सिंह शार्दुल ने शाला प्रबंधन हेतु विभिन्न एजेंडा को सबके समक्ष रखा।
शाला भवन की दीर्घ मरम्मत जिसमें दरवाजा का टूटना, शौचालय व बाथरुम में नल और पाइपलाइन सुधार, पेयजल हेतु बोरवेल एवं बाउंड्री वॉल पर विशेष चर्चा किया गया। तथा सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा को पत्र के माध्यम दीर्घ मरम्मत हेतु पत्र भेजने हेतु सहमति बनी।
एसएमसी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने हर संभव प्रयास करने की बात कही इसके अलावा अपार आईडी पर आधार सुधार पर चर्चा किया गया एवं प्री बोर्ड की तैयारी शाला भवन के रखरखाव छात्र छात्रों की अनियमितता, पालक बालक सम्मेलन, पालक शिक्षक सम्मेलन पर चर्चा किया गया
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुगंधी बघेल, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष कामेश्वरी चौहान, विधायक प्रतिनिधि तिरन बघेल, मंगल कश्यप, गिना बघेल, वरिष्ठ सदस्य पलक एवं शाला शिक्षक भारत सेठिया, अभिमन्यु सिंह, शंकर सिंह, श्रीमती अनामिका कश्यप, श्रीमती भक्ति कश्यप आदि उपस्थित थे।