किलेपाल/बस्तर न्यूज
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलेपाल, बास्तानार का 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज ग्राम पंचायत बरछेपाल (कोडेनार 03) मे समापन हुआ ।
सात दिवसीय विशेष शिविर तक के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र कश्यप, पटेल बामन राम पूर्व सरपंच गमसोन मंडावी थे । सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम पंचायत के हेंड पंपों के आस पास साफ सफाई, सोख्ता गड़डो का निर्माण, नालियों की सफाई, रोड किनारे झाडियो की सफाई, बाडी बनाने मे सहयोग, खेत में मेङ बनाने, धान कटाई मे श्रमदान, जल संरक्षण के कार्य, नशा मुक्ति रैली, बिमारी के रोकथाम के संदेश, शिक्षा, पोषण, दीवार लेखन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों को जागरुक किया
कार्यक्रम अधिकारी परमानंद सिंह ठाकुर थे।