जगदलपुर

यूथ हॉस्टल बस्तर ने वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में एड्स जागरूकता दौड़ का आयोजन किया

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया जिला बस्तर और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में आज वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ और एड्स जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, डॉ. मैत्री (टीबी नोडल), डॉ.रीना लक्ष्मी लेंडिया (डीपीएम) एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के प्रोफेसर डॉ. के.एल.आजाद और डॉक्टर कमलेश इज़ारदार (प्रदर्शक, मेडिसिन विभाग) ने अतिथि के तौर पर भाग लिया।

डॉक्टर संजय बसाक ने एड्स के परिवर्तित नाम PLHA की भयावहता पर प्रकाश डालते हुए बस्तर को एड्स मुक्त करने के लिए सभी को संकल्पित होने का आह्वान किया। डॉ.के एल आजाद और डॉ. कमलेश ने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा ना करने स्पोर्ट्स आइकन और यूथ आइकन के रूप में दोनों डॉक्टरों ने युवाओं को एड्स से बचाव के तरीकों के प्रति उचित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस साल का एड्स का थीम जीवन में सही मार्ग अपनाएं हैं। इस पर डॉ. कमलेश ने कहा कि हम युवा हैं, हमें भी अपना हुनर मालूम है, निकल पड़ेंगे जिधर रास्ता बन जाएगा। लेकिन रास्ता ऐसा बनाना है कि हर किसी बच्चे, जूनियर, सिनियर और युवा साथियों के लिए आसान अनुकरणीय और मिशाल हो। जिस रास्ते पर चलकर देश का युवा हेल्थ के साथ वेल्थ के कॉन्सेप्ट को समझे। और स्वस्थ तथा समृद्ध देश के निर्माण में नींव बन सके। युवा को अपने शौक को सीमाओं में बांधे रखिए। वरना ये शौक गुनाहों में बदल जाते हैं। साथ ही प्रोफेसर डॉ. आजाद ने भी कहा कि स्वस्थ्य चित्त और अनुशासित युवा ही भारत का भविष्य है। इसके लिए महत्वपूर्ण है, संयमित जीवन। अगर आहार विहार अच्छे होंगे, तो विचार पुष्ट होंगे। तड़क भड़क की ज़िंदगी से ज्यादा बेहतर है, सादा जीवन उच्च विचार। इन्हीं आदर्शों के साथ हम एड्स जो बस्तर को अपना गढ़ बनाया हुआ है, इसको आसनी से उखाड़ फेंकेंगे। तभी हम आमचो बस्तर, स्वस्थ बस्तर का नारा लगा पाएंगे।

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संदीप एवं कमांडर मुरारका के कुशल मार्गदर्शन में युथ बस्तर यूनिट के अध्यक्ष अनिल लुंकड़ एवं सदस्यगण अनिल अग्रवाल, विधू शेखर झा, कोटिश्वर नायडू, मनीष मूलचंदानी, व्यास, ललित अग्रवाल, डॉ. खेमलाल, डॉक्टर आजाद, डॉ.कमलेश इत्यादि समाजसेवी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मैराथन दौड़ में भाग लेकर एड्स जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *