जगदलपुर/बस्तर न्यूज
जगतु माहरा शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज 76वां एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट अधिकारी कर्नल बॉबी जोसेफ रहे। कर्नल बॉबी जोसफ का स्वागत हाईस्कूल के प्राचार्य बीएस रामकुमार ने किया। कर्नल जोसफ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और कैडेट के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि ने महा निदेशक के संदेश का वाचन किया।
मुख्य अतिथि कर्नल बॉबी जोसेफ ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु कैडेट को अनुशासित रहकर निरंतर अग्रसर होना है। पुरस्कार वितरण के पश्चात साईकिल जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह राजपूत तथा आभार भुखान सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम विद्यालय के एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर धर्मेंन्द पटनायक के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ।