जगदलपुर

युवाओं में हनुमान चालीसा पाठ का होगा प्रतियोगिता, पंजीयन 14 नवंबर तक

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

शहर के मावली माता मंदिर परिसर पर बच्चो के लिए विशेष सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर को किया जा रहा है, जो दो वर्गों में कनिष्ठ उम्र 5 से 15 वर्ष, वरिष्ठ उम्र 16-22 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए होंगी, जिसमे संख्या न्यूनतन 8 और अधिकतम 12 होगी। संयोजक डा मनोज पानीग्राही ने बताया की इस प्रतियोगिता की प्रेरणा जगदलपुर शहर मे 32 मंदिरो मे हनुमान चालीसा का पाठ संचालन कर श्रद्धालुओं से मिली और यह आयोजन प्रथम बार छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर के सनातनियो के नेतृत्व में हो रहा है, इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं के आदर्श श्रीहनुमान जी जैसे र्सर्व गुणगान, शक्तिमान देवता होने चाहिए।

बैठक में सर्वसम्मति से सफल आयोजन हेतु निम्न जिम्मेदारी दी गई है। जिसमे रंजीत पांडेय मंच संचालन, गणेश, देवेंद्र व्यस्थापन, स्वागतकर्ता हरकेश बहादुर सिंह, डेसनाथ पांडे, तिलक के कार्य मे मनोज यादव, निर्मल यादव, श्रीमती पदमा और अंजलि की होंगी, पंजीयन के कार्य में श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती उमा गुप्ता, श्रीमती शुक्ला दास व शिखा की होंगी, रक्षासूत्र बांधने की जिम्मेदारी श्रीमती रानी शर्मा, श्रीमती उषा जैवार, सुश्री श्रुतिका नेगी की होंगी, प्रसाद वितरण मे श्रीमती गीता नेगी, श्रीमती नीलम पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी मण्डल तथा कोषाध्यक्ष के तौर पर श्रीमती मान कोरम की जिम्मेदारी होंगी।प्रसाद निर्माण व्यवस्था विजय भारत व देवेंद्र देवांगन, वहीं टेंट सजावट व्यवस्था गुड्डू पाणिग्रही, साउंड अरुण सरकार और उनके सहयोगी सभालेंगे।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विजयी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कारों से पुरुस्कृत किया जागेगा। प्रतिभागी युवा साथियों को भगवा सनातनी वस्त्र धारण कर भाग लेना होगा। सभी प्रतिभागियों को अपना आधारकार्ड साथ रखना और प्रत्येक टीम को एक आरती की थाली सजा कर लानी होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे किया जागेगा। यह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता पहली बार हो रहा है, सभी सनातनी इस आयोजन को लेकर उत्साहित है।

बैठक में रंजीत पांडेय, विजय भारत, एचबी सिंग, जी पी यादव, सुशांत भद्र, रमेश कुमार पाढी, निर्मल यादव, विकास साहू, मनोज चंद्रा, देवेंद्र देवांगन, गणेश दहिया, श्रीमती अंजलि मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी मण्डल श्रीमती राधा ठाकुर, श्रीमती घासनीन साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *