भिलाई/बस्तर न्यूज
अंतर्राष्ट्रीय जुडो महासंघ एवं जूडो यूनियन ऑफ़ एशिया के तत्वाधान में हॉन्गकोंग जूडो संघ द्वारा एशियाई ओपन जूडो चैंपियनशिप 8 नवंबर से 11 नवंबर तक माँ ओंन सन स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतीय जूडो महासंघ के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी शेख शरीफ का चयन किया गया है। एशियन जूडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी शेख शरीफ इसके पूर्व में भी एशियाई चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी का कार्य कर चुके हैं।
शेख शरीफ की उपलब्धि पर प्रदेश संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. के त्रिवेदी, आर.के शर्मा, सज्जन जिंदल, महासचिव एस.आर सोनी, कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा तथा प्रदेश जूडो संघ के अनीश मेनन, अब्दुल मोईम, लखन साहू, सरजीत सिंह बख्शी, पी. किशोर, विजय नाग, भुवन नागे, परमजीत सिंह, गुप्तेश्वर यादव, राजकुमार जायसवाल, सुश्री किरण शर्मा, श्रीमती श्वेता नाग आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।