जगदलपुर

बस्तरवासियों को मिले वायु, रेल और सड़क मार्ग का बेहतर सुविधा, बस्तर चेंबर ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पत्र के माध्यम से बस्तर को सड़क, रेलवे एवं वायु सेवा सुविधा युक्त सुचारु करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर अंचल जो कि क्षेत्रफल में केरल राज्य से भी बड़ा है, एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । अंचल मुख्यालय जगदलपुर से सीमावर्ती राज्यों की परिवहन सुविधा अव्यवस्थित हो गई है। जिसमें वायु सेवा जगदलपुर से रायपुर एवं रायपुर से जगदलपुर एकमात्र वायु सेवा 28 अक्टूबर से बंद कर दी गई है। वही रेल सेवा जगदलपुर से दुर्ग की एक मात्र यात्री ट्रेन सुविधा पूर्व में ही बंद कर दी गई है।

सड़क परिवहन केशकाल घाट का मार्ग जर्जर होने की वजह से सड़क परिवहन सुविधा अव्यवस्थित हो गई है। वैकल्पिक मार्ग की दूरी अधिक होने की वजह से ईंधन एवं समय अधिक लग रहा है साथ ही जनता को अतिरिक्त आर्थिक भुगतान करना पड़ रहा है। चुंकि बस्तर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने की वजह से समूचे बस्तर की जनता रायपुर, विशाखापट्टनम एवं हैदराबाद पर निर्भर है परंतु सड़क मार्ग की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मरीज सहित परिवार को भी विषम हालातो से जूझना पड़ रहा है।प्रतिवर्ष विभाग द्वारा मार्ग का मरम्मत कर दिया जाता है जो बारिश उपरांत जर्जर हो जाता है।

बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी ने पत्र के माध्यम से अपनी बातें रखी उन्होंने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और परिवहन मंत्री से निवेदन किया है कि तत्काल प्रभाव से वायु सेवा पुनः चालू करने एवं रेल को भी अविलंब बहाल करने का किया है। साथ ही केशकाल बाईपास मार्ग को भी शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *